MPNEWSCAST
कटनी। उपायुक्त पी.के अहिरवार एवं रैन बसेरा प्रभारी/राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री आदेश जैन ने कटनी नगर निगम द्वारा संचालित बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल (रैन बेसरा) का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरा में चल रहे पेंट,मरम्मत,पेस्ट कंट्रोल कार्य का निरीक्षण कर विधिवत समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।साथ ही पेयजल,प्रकाश,साफ़-सफ़ाई जैसी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 5 अग्निशमन यंत्र लगाने,आपातकालीन खिड़की बनाने,खुली वायर को व्यवस्थित करने एवं शीत लहर को रोकने के लिए खिड़कियों में कांच मरम्मत आदि के निर्देश दिये।