MPNEWSCAST
कटनी – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सीएम राइस स्कूल कटनी में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए चित्रकला, निबंध, रंगोली , भाषण, नाटक, नृत्य एवं खेलकूद के साथ साथ ही तवा फेक गोला फेक मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सिंह के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण श्रीमती साधना परस्ते अपर कलेक्टर जिला कटनी एवं कुमारी ज्योति लिल्हारे डिप्टी कलेक्टर के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांग शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदन सिंह एवं पंकज रजक पंकज रजक भी उपस्थित थे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर परवीन खा, नीलम कोसले, श्रीमती सुषमा मेश्राम ,श्रीमती रीना गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
जिले के सीएम राइज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षक राज किशोर पटेल, मैथ्यूज मैडम , सलमान अहमद, महेंद्र सिंह, दीपा चौधरी, शुभम द्विवेदी ,अनामिका सोनी, संतोष सिंह राजपूत आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक राजेश अग्रहरि जिला समावेशी शिक्षक समन्वयक जितेंद्र दुबे, डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जितेन्द्र दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सी एम राइस के प्राचार्य श्री अजय शंकर पांडेय का योगदान