रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्थानीय वनस्थली हायर सेकेंडरी स्कूल के चार बच्चो अंश पाठक,अथर्व पटेल ,आराफ कुरैशी,अथर्व चौहान का चयन अशोक नगर में 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 24 तक होने वाली राज्यस्तरीय शालेय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं । टीम दल प्रबंधक आदर्श पाराशर खेल शिक्षक, शासकीय एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम कोच नीरज गौर खेल शिक्षक, मेनेजर कमलेश मंदरे बैतूल के साथ अशोक नगर के लिए रवाना हुए। बच्चो को जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रसाद सिंह बिशेन,जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, जिलाध्यक्ष संस्कार भारती चंद्रशेखर शर्मा,अंजली मिश्रा,
समाजसेवी एडव्होकेट अमित गुप्ता, वनस्थली शाला परिवार एवं नर्मदापुरम के खेल प्रेमियो ने शुभकांमनाए दी है।