सिलौंडी : सिलौंडी में आज 3 दिसंबर 2024 को अयान क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्राट इलेवन सिहोरा और संतोष इलेवन सिलौंडी के बीच होगा । विगत दिवस दूसरे सेमीफाइनल में सम्राट इलेवन सिहोरा और गाड़ा के बीच खेला गया जिसमें सिहोरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 202 रन बनाए ।जिसमें बलराम ने 48 रन और अनवर 36 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए गाड़ा की पूरी टीम 105 रन ही बना सकी।सम्राट इलेवन सिहोरा के बलराम ने 4 विकेट लिया है । सम्राट इलेवन सिहोरा ने 97 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । अयान क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता को 33000 रुपया और शील्ड और उपविजेता को 16666 रुपया और शील्ड का पुरुस्कार दिया जायेगा ।
कार्यक्रम के समापन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ लोग खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे ।