रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : बेलगाम कटनी के शहरी क्षेत्र में दौड़ रही रेत से ओवर लोड ट्रेक्टर ट्राली व हाइवा, सम्बंधित अधिकारी मौन?
कटनी : जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी के शहरी क्षेत्र में बेलागाम दौड़ रही रेत से ओवर लोड धनलक्ष्मी कम्पनी के ट्रेक्टर ट्राली व हाइवा, बड़वारा थाना क्षेत्र ग्राम बसाड़ी नदी से रेत खनन कर कृषि कार्य में आने वाले ट्रेक्टर ट्राली को पटरा लगाकर ओवर लोड रेत का परिवाहन किया जा रहा और कटनी के एन के जे थाना रपटा से तेज रफ़्तार में रेत ओवर लोड हाइवा शहर में दौड़ रहे, जिस तरह उनकी तेज रफ्तार और शहर में राहगिरो की आवाजाही के बीच उनकी तेज रफ़्तार में कोई लगाम नहीं सड़क हादसा होने की संभावना बनी हुई हैं और सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?