रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : 30 वर्ष की लगानी भूमि पर अवैध कब्जा कर, आबकारी विभाग आरक्षक के द्वारा पुरे परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच की गईं शिकायत….
शिकायत कर्ता अमर सिंह / धीरज सिंह ग्राम सरई ( कटारिया ) थाना ढीमरखेड़ा मो. न. 7566598250 पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच शिकायत पत्र सौपा गया शिकायत पर में यह उल्लेख किया हैं कि,
अपराधी, तालेश सिंह उर्फ बल्लू / रामसिह सरई निवासी पो०० कटारिया द्वारा आवेदक पक्ष को लाठी एवं बांका, धारदार हथियार से पति, पत्नि को जान से मारने की धमकी दे रहा हैं,
आवेदक अमरसिंह पिता स्व० धीरज सिंह निवासी, सरई (कटरिया) थाना. तहाँ० ढीमरखेडा जिए कटनी (का मूल स्थाई निवासी है।
① महोदय यह है कि दिनांक 08/07/2024 को तालेशसिंह उर्फ बल्लु / रामसिंह शाराब पीकर मेरे घर पर आता है। उस समय पर मैं अपने घर पर नही था। मेरी पत्नी मेरे बच्चे घर पर थे।
② यह है कि अपराधी तालेश सिंह उर्फ बल्लू को जब मेरी पत्नि बोली कि, भैया क्या बात है। उसी समय अरोपी व्दार भद्दी भद्दी असलील गालियो का प्रयोग किये जाने लगा और यह भी बोला कि तुम लोग सभाल जाओ वरना में जान से मार दूंगा और माँ बहेन कि गली गलोज करता रहा ।
③ तो यह है। आरोपी तालेश सिंह उर्फ बल्लू- व्दारा हमारी जमीन पर करीब 30 वर्ष से लगानी भूमी स्वामी की जमीन पर, अबैध कब्जा जमाया गया है। अरोपी बल्लू सिंह को वहाँ किसी प्रकार की कोई भूमि नही
④ यह है कि आरोपी का सगा भाई, फूलसिंह आबकारी विभाग मैं पुलिस आरक्षक के पद पर सिहोरा में नियुक्त है। उसी के दम पर ग्राम के आम लोगों की जमीनों पर कब्जा करता रहता है।
⑤ महो० यह है। आरोपी तालेश सिंह उर्फ बल्लु द्वारा करीब 6 वर्ष, पहले सरई, निवासी, कृपालसिंह की पत्नि को भी लाठी डंडा से मारा गया था। जिसका प्रकरण करीब, 4 वर्ष तक सिहोरा एवं कटनी न्यालय कर चलता रहा, उपरोक्त आरोपी झगड़ेंलू प्रबति का है। बिलगाढ़ा निवासी राम कुमार सिंह से भी झगडा हुआ था और सेम जान से मरने कि धमकी दी गई थी !
महो यह है कि- उपरोक्त आरोपी, व्दारा हमेशा हर गरीब लोगों ही भूमि पर अपना कब्जा बनाकर उन सभी लोगों से बिवाद करना ही! रहता मान्यवर सादर प्रार्थना है। उपरोक्त अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उसे दण्डित किया जावे एवं उस पर मुकदमा कायम किया जावे, ताकि हम लोगों पर आरोपी व्दारा किसी प्रकार से, हमला व मारपीट में की जा सके। क्योंकि आरोपी की कई बार पुलिस थाना ढीमरखेडा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भाई के पुलिस विभाग में से समझौता कर दिया जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए महोदय जी यही हमारी प्रार्थना है।