रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : शिकायत कर्ता गुड्डा पिता सेतु यादव निवासी ग्राम बरहटा विजयराघवढ थाना क्षेत्र शिकायत करते हुए बताया कि रमेश सिंह बघेल पिता टिंगू सिंह बघेल के द्वारा माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुये हाँथ पैर काटकर जान से मारने की धमकी देते हुये आवेदक के निर्माणधीन मकान में अवैध रूप से ताला लगाकर कब्जा का प्रयास करने बावत् रिर्पोट-
1. यह कि ग्राम बरहटा प०ह०न० 22 में स्थित भूमि षासकीय आबादी ख० न० 487 रकवा 0.30 हे मे से 30X50=1500 वर्गफुट का पटटा वर्ष 2004 मे ग्राम पंचायत बरहटा द्वारा आवास हेतु आवेदक को जारी किया गया है विशेष उल्लेखनीय है कि उस समय ग्राम पंचायत बरहटा के सरपंच अनावेदक रमेश प्रताप सिंह बघेल रहे।
2. यह कि आवेदक गरीब व्यक्ति है पटटा में प्राप्त भूमि में अपनी हैसियत के अनुसार भवन निर्माण कार्य किया व निर्माण कार्य के समय कुछा लोगों से पैसा एवं निर्माण सामग्री उधार लिया था आर्थिक स्थिति सही न होने के वजह से आवेदक मजदूरी करने बाहर चला गया था पटटा में प्राप्त भूमि मे निर्माण कार्य करके आवेदक स्वामी अधिपत्यधारी चला आ रहा है।
3. यह कि दिनांक 24/10/2024 को समय करीब 1 से 1:30 बजे दिन की बात है आवेदक एवं वेिदक की माँ संगीता बाई पत्नि आरती यादव दो मजदूर लगाकर सभी लोग मकान में साफ सफाई कर रहे थे। उसी समय अनावेदक रमेष सिंह जो कि वर्तमान सरपच उपासना सिंह के ससुर है। आय और आवेदक को माँ बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुये हॉथ पैर करटकर जान से बाहर निकलने पर अनावेदक ने अवैध रूप् से आवेदक के मकान मे ताला लगा दिया तथा धमकी दिया कि में कब्जा करूँगा मुझे जो उखाड़ना है उखाड़ ले मैं किसी से नहीं डरता। घटना आवेदक की माँ एवं पत्नि तथा काम कर रहे मजदमर बियाषरण पाल, बडे भाई नाम के पाल ने देखा सुना है। अनावेदक द्वारा लगाया गया अवैध ताला खुलवाये जाने एवं उसके विद्ध कार्यवाही किये जाने की कृपा हो।
अतः अवेदक रिपॉट करता है अनावेदक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा