संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*भैंस ने खोली निर्माण कार्य की पोल,
मंडला -बिछिया जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत लफरा में मनरेगा योजना से ओपन ग्रे वाटर का निर्माण किया गया है जो भैंस के टकराने से हो गई धराशाई, अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सांठगांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, गुणवत्ताहीन एवं घटिया मटेरियल का उपयोग कर मापदंड के विपरीत कार्य किया गया है,
लगभग 18लाख रू निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत हुआ था जिसे मटेरियल क्रय एवं अन्य सामग्री खर्च के नाम खुर्द-बुर्द कर दिया गया है ,आज एक भैंस ने नाली पर अपना पैर क्या रखी नाली धराशाई हो गई एवं भैंस भी नाली में गिर कर भंस गई। वहीं मिली जानकारी अनुसार नाली निर्माण कार्य के लिए खरीदी गई सरिया,गिटृटी, सीमेंट को पंचायत के दबंग प्रतिनिधियों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते अन्य व्यक्तियों को वितरण कर दिया गया है जिसका भुगतान नाली निर्माण की स्वीकृत राशि से किया जाना है। ग्रामीणों की जन मांग है कि निर्माण कार्य की उचित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे।