उत्साह और उमंग के साथ जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में भारत का संविधान उद्देशिका का हुआ वाचन
कटनी (26 नवंबर)- भारत के संविधान को अपनाए जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिला पंचायत कार्यालय सहित, जिले की कटनी, ढीमरखेड़ा बहोरीबंद, रीठी और अन्य जनपद पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में संविधान दिवस के आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ हुए। भारत सरकार ने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के महत्व को देखते हुए साल भर चलने वाले उत्सव को “हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान” अभियान की टैगलाइन के तहत चलाने का निर्णय लिया है। भारत का संविधान उद्देशिका के अनुसार हम ,भारत के लोग ,भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ -निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को.. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार ,अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 ई.को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही। जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी मनरेगा, ऋषिराज चढ़ार, कमलेश सैनी, अवधेश मिश्रा, धनराज चौधरी, जी.किसपोट्टा, मो. आरिफ, उमेश सोनी सहित अन्य शासकीय सेवक, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विकी सिंहमारे उईके, जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी, कटनी में जनपद कटनी के सीईओ प्रदीपसिंह, बहोरीबंद के सीईओ अभिषेक कुमार झा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शासकीय सेवकों की उपस्थिति रही।