रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जनसुनवाई में पहुंची थैलीसीमिया ग्रसित 4 वर्षीय बच्ची अपने माता पिता के साथ कटनी जिला कलेक्टर महोदय से मदद अपने इलाज के लिय मांगी मदद…….
कटनी : आज दिनांक 26 नवंबर 24 मंगलवार के दिन थैलीसीमिया ग्रसित बच्ची नम्या अपने माता पिता के साथ जनसुनवाई में पहुँच कटनी कलेक्टर श्री यादव जी से अपने इलाज के लिए मांगी मदद वही बच्ची के माता पिता ने दिया आवेदन पत्र कलेक्टर महोदय ने भी दिया आश्वासन और कहाँ कि इलाज की रकम राशि बहुत अधिक हैं हम आपकी परेशानी को समझते हुए मुख्यमंत्री सहायता से कुछ राशि प्रदान की जायगी और कलेक्टर महोदय द्वारा यह भी बोला गया कि कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल जी से भी अपनी बात रखे वह भी आपका सहयोग आवश्य करेंगे।