डीएपी खाद के लिए परेशान दिखे किसान 2 एकड़ पर दो बोरी में नहीं डीएपी इंदरगढ़ के सहकारी समिति में किसान डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहा है जहां सचिवविद्याराम ने बताया की डीएपी खाद 300 बोरी आई थी जो किसानों में मानक के अनुसार वितरित की जा रही है वहीं कुछ किसानों की माने तो उनका कहना है की 10 बीघा खेत में सिर्फ दो बोरी डीएपी मिल रही है इसको तो ऊंट के मुंह में जीरा जैसा समझ में आ रहा है वही इंदरगढ़ के नई बस्ती मासी दलबीर सिंह बताते हैं कि वह सुबह से डीएपी खाद के लिए सहकारी समिति पर बैठे हुए हैं उन्हेंखाद्य नहीं मिलपाई इंदरगढ़ निवासी पवनेश कुमार बताते हैं कि उन्हें एक बोरी डीपी और एक बोरी एनपी मिल पाई जहां किसान डीएपी के लिए परेशान है वहीं एनपी के 1050 बोरी आने से सहकारी समिति पर डीएपी की मांग बड़ी किसान डीएपी को छोड़कर एनपी के को नहीं ले रहा है सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास पटेल ने बताया कि 300 बोरी डीएपी खाद आई थी और 1050 बोरी एनपी के खाद आई थी जिसमें डीएपी खाद को 154 किसानों में एक दो तीन बोरी देकर वितरित कर दिया गया मानक के अनुसार डीएपी खाद्य का वितरण हुआ है जो किसान रह गए हैं उन किसानों के लिए और डीपी खाद मंगा दी जाएगी