रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम मदाना एवं सलसलाई का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया, जनपद सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया, तहसीलदार श्रीमती वंदना हरित सहित स्थानीय सरपंचगण उपस्थित थे।
ग्राम मदाना में कलेक्टर सुश्री बाफना ने कन्या प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 01 से 03 के लिए चल रही एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए शिक्षक को निर्देश दिये कि शाला में अनियमित आने वाले एवं अनुपस्थित बच्चों पर विशेष ध्यान दें। यहां उपस्थित सरपंच श्री गोविंद मालवीय से कलेक्टर ने कहा कि वे ऐसे बच्चों के माता-पिता को शिक्षा का महत्व बताएं और बच्चों को शाला में भेजने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने उपस्थित बालिकाओं से जोड़-घटाव एवं किताबें पढ़वाई, बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर कलेक्टर सहित सभी ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मदाना एवं सलसलाई में कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने पटवारियों को निर्देश दिये कि वे आधार को राजस्व भू-अभिलेख (आरओआर) से लिंक करने की कार्यवाही में तेजी लाएं। कलेक्टर ने यहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे जल एवं मकान कर पंचायत में जमा कराएं, इससे उन्हें ग्राम पंचायत की अन्य सुविधाएं प्राप्त होने लगेगी। कलेक्टर ने सरपंचों से कहा कि वे बड़े काश्तकारों द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने में राजस्व अधिकारियों का सहयोग करें। व्यक्तिगत द्वेश के आधार पर अतिक्रमण नहीं हटाएं, छोटे एवं गरीब लोगों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान नहीं करें। कलेक्टर ने अतिक्रमण से मुक्त होने वाली भूमि पर जल संरक्षण के लिए संरचनाएं बनाने या सामुदायिक उपयोग में लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि वे बटवारा कराकर अलग-अलग खाता बनवाएं और नक्शे में तरमीम करा लें, इससे उनका राजस्व रिकार्ड दुरूस्त रहेगा।
——
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड का महत्व ग्रामीणों को बताया
——-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम मदाना एवं सलसलाई में ग्रामीणों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड के महत्व को बताया। कलेक्टर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, इससे बुजुर्गों को बीमारियों के उपचार के लिए 5 लाख रूपये तक की सहायता प्राप्त होगी। कलेक्टर ने सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। जिन बुजुर्गों के आधार अंगूठे से सत्यापित नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, ऐसे बुजुर्गों की फेस रीडिंग से बायोमेट्रिक सत्यापन कर आयुष्मान कार्ड बनाएं।
——-
आंगनवाड़ी पोषण वाटिका को विकसित करें
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम मदाना की आंगनवाड़ी क्रमांक-3 का निरीक्षण करते हुए महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी श्री पंकज दवे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी में पोषण वाटिका को विकसित कराएं। साथ ही बच्चों की आंगनवाड़ी केन्द्र में नियमित उपस्थिति रखें। विद्यालय पूर्व शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।
——
गौशाला का निरीक्षण
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम मदाना की गीतांजली कामधेनु गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गौशाला संचालक से कहा कि गोबर से जैविक खाद बनाकर विक्रय करें और गौशाला की आमदनी बढ़ाए। कलेक्टर ने यहां गौ-पूजन भी किया।
——
सोयाबीन उपार्जन का निरीक्षण
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम ईमलीखेड़ा के जेडी इंटरप्राईजेस वेयरहाऊस में चल रहे सोयाबीन उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एफएक्यू मापदण्ड की ही सोयाबीन खरीदी करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने खरीदी गई सोयाबीन के उठाव के लिए भी भारत सरकार को पत्र लिखने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी श्रीमती जेनीफर खान को दिये। कलेक्टर ने बताया कि किसानों को सोयाबीन का भुगतान भी शुरू हो गया है।