रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारीयों को संविदा नीति 2023 का पूर्ण लाभ दिए जाने, आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं वेतन विसंगति के संबंध में
दिनांक 25-11-2024 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । इस दिन बड़ी संख्या मे संविदा एनएचएम कर्मचारी माननीय उपमुख्यमंत्री (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री) के आवास पर भोपाल जाकर ज्ञापन प्रेषित करेंगे । जिले से लगभग 674 संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उक्त दिवस को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अतः सामूहिक अवकाश पत्र प्रेषित करते हुये निवेदन है कि उक्त दिवस मे कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसके लिए समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी । सामूहिक अवकाश पर आम जनता को होने वाली परेशानी के लिए संघ को खेद है।