*अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बाकल पुलिस की कार्यवाही-*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाकल अनिल यादव के द्वारा थाने स्टाफ की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 14.11.24 को दौरान गस्त कस्बा भ्रमण व पेट्रोलिंग के ग्राम बाकल स्थित गौरहाई तालाब के पास एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु प्रसाद पिता सूरज प्रसाद निवासी ग्राम पट्टी राजा थाना बाकल का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 100 ग्राम आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है और आरोपी का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया।
आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 390/24 धारा 8,20 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 11,000 रूपये
*उल्लेखनीय भूमिका* – उप निरीक्षक अनिल यादव थाना प्रभारी बाकल , सउनि बी एम चौधरी प्रआर 497 अवधेश मिश्रा एवं प्रआर 208 जोगेंद्र तिवारी प्रआर 167 शिव सिंह , आरक्षक 279 राजभान पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।