रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। माँ नर्मदा के उत्तर स्थित राम गांव में रेवा सेवा सदन के लोकार्पण के साथ रेणुका माता की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन परम पूज्य महर्षि उत्तम स्वामी जी, महामंडलेश्वर माँ कनकेश्वरी देवी जी, श्री छोटे सरकार सहित श्री सुरेश सोनी जी की पावन उपस्थिति में आचार्य पंडित अजय दुबे जी के आचार्यत्व में सविधान पूर्वक किया गया समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक जी ने बताया कि रेवा सेवा सदन में पैदल परिक्रमा वासियों के लिए निशुल्क उपचार की भोजन की संपूर्ण व्यवस्था गुरु भक्त मंडल के द्वारा अनवरत रूप से की जाएंगी। समिति के सदस्य श्री हरि सिंह मीणा जी ने बताया कि श्री रामसजीवन यादव कदम साहब को यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। महर्षि उत्तम स्वामी जी ने उपस्थित भक्तों को नर्मदा जी की महिमा बताते हुए कहा कि पैदल परिक्रमा वासी की भोजन की व्यवस्था करना अन्न की सेवा करना ही सबसे बड़ा यज्ञ है दान में सर्वश्रेष्ठ दान अन्न दान को गीता के माध्यम से महाराज जी ने समझाया माँ कनकेश्वरी देवी ने कहा कि महाराज जी के आश्रम में आकर परमानंद की प्राप्ति हुई। छोटे सरकार ने नर्मदा अष्टक का पाठ किया। श्री सुरेश सोनी ने मानव धर्म के विषय में अपने विचार व्यक्त किये श्री सोनी ने कहा कि स्वामी जी के आश्रम में अन्न के माध्यम से तो सेवा होगी ही परंतु अगर कोई परिक्रमासी बीमार हो जाता है तो उसके स्वास्थ्य की चिंता भी स्वामी जी ने की और यहां पर एक एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराई । यह आश्रम की ओर से मानव सेवा का सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए ही उपलब्ध रहेगी यह नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा भाव सर्वोत्तम है।