कटनी के थाना स्लीमनाबाद क्षेत्र में हाईवे किनारे एक 06 वर्षीय बालक मिला है जो घर का रास्ता भटक गया है,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 14-11-2024 को शाम 07 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ आरक्षक रोहित पाटकर एवं पायलेट राजकुमार ने बालक को अपने संरक्षण में लेकर आस पास के क्षेत्र में परिजन के संबंध में जानकारी ली गई , बालक के परिजन की जानकारी मिलने पर बालक नंदू उम्र- 06 वर्ष निवासी ग्राम-पढ़वार को सत्यापन उपरांत उसके चाचा के सूपूर्द किया गया । परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक नंदू घर से निकलकर रास्ता भटक गया था। बालक को सकुशल परिजन से मिलाने पर परिजन द्वारा डायल-100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।