कालापीपल(बबलू जायसवाल)14 नवम्बर 2024/शाजापुर जिले के शुजालपुर मण्डी थाने पर अपराध क्रमांक 108/2024 के सांगरिया फाटक(किराये का मकान)जोधपुर राजस्थान के फरार आरोपीगण कलावती पति अशोक सोनी,किरण पिता मुकेश सोनी,मुकेश पिता भेरूलाल सोनी तथा ग्राम बेड़ास जिला नागौर राजस्थान निवासी भगवान सिंह उर्फ योगेश पिता सुरजमल सोनी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने 10-10 हजार रूपये का नगद ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।