रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी योजना आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत अब सभी 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिला, पुरुष के नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लिए वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद ईश्वरदास जमींदार के द्वारा अपने कार्यालय पर दो दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए गए है। इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के हर वर्ग के साथ-साथ सेवानिवृत्ति नागरिकों के भी कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके कार्ड अभी नहीं बने हैं उन सभी के भी कार्ड बनाएं जा रहे हैं। आप अपने नजदीकी शासकीय निकाय या पंचायत कार्यालय में या जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, पूर्व जिला महामंत्री रघुवीरसिंह राजपूत, महिला मोर्चा जिला सदस्य अनीता रामकृष्ण वर्मा, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर व्यास पार्षद, सभापति ईश्वरदास जमीदार, उपसरपंच अनिल लौवंशी, छोटू धपाड़िया, अक्षय खटी, सहदीप कुशवाहा, प्रदीप काका, गब्बर भदौरिया, सुरेंद्र लौवंशी,अश्विनी राठौर, अनूप पवार, अमित शर्मा, जयंत, महेंद्र रणवीर जमींदार सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।