रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। इन दिनों नगर के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक गुरुद्वारा मंगलवारा घाट पर 555 वा गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें नगर के सभी समाज के वर्गों ने बढ़कर हिस्सा लिया। समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉ राजपाल सिंह चड्ढा ने बाताया कि ऐतिहासिक मंगलवारा घाट गुरुद्वारा में 555 वा गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारे में 4 नवम्बर 2024 से लगातार प्रभात फेरियाँ निकाली जा रही है। रविवार को नगर कीर्तन के रूप मे सभी जनमानस को आशीर्वाद देने के लिए श्री गुरू ग्रंथ साहेब जी के साथ समस्त संगत निकाली गई।15 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारे में आयोजित होगा ।जिसमे हजूरी सिघ वैलफेयर जत्था कीर्तन करेगा और साथ ही स्त्री सत्संग का भी कीर्तन दरबार होगा। उसके बाद समाज के बच्चों की कविताओ का कार्यक्रम होगा। साथ साथ गुरु का लंगर भी चलता रहेगा। श्री चड्ढा ने बताया कि 15 नवम्बर को रात का भी दिवान भी सजेगा जो रात्रि 12 बजे तक चलेगा।