बहोरीबंद पुलिस द्वारा अलग अलग 7 स्थानो पर दबिश देकर 27 जुआरियो के विरुद्ध की गई
कार्यवाही ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर
अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय
श्री संतोष डहेरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी श्री अखिलश गौर के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना
प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा स्टाफ के साथ ग्राम बचैया, डिहुँटा, अमगवां तथा सिमरापटी में मुताबिक
सूचना के दबिश देकर जुआं के 7 फड पकडकर 27 जुआरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से
8370 रु. जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
1
,
भूमिका – निरी. सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, सउनि ध्रुव सिंह, प्र.आर. 12 रमेश सिंह,
प्र.आर. 485 वंदना उईके आर. 128 कोमल शा आर. 564
प्र.आर. 519 सुनील बागरी
मोहित साहू, आर. 743 दीपक सिहं, आर. 710 आसुतोष सिहं, आर. 447 धीरज तिवारी,
आर. 392 अतुल जैन की विशेष भूमिका रही ।