छिंदवाड़ा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में पैदल रैली का आयोजन किया गया।
रैली सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन तक चली। रैली में सेंट्रल बैंक के स्टाफ सदस्यों ने सतर्कता जागरूकता के लिए एवं भ्रष्टचार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए।
सतर्कता जागरूकता अभियान केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है।
सेंट्रल बैंक के स्टाफ सदस्यों ने सतर्कता की प्रतिज्ञा ली। इसके पश्चात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जनजाति बालक छात्रावास, छिंदवाड़ा में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों एवं सहभागिता करने वाले छात्रों को क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष द्वारा पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर सतर्कता अधिकारी शंकराचार्य भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख उत्कर्ष ने कहा की सेंट्रल बैंक हमेशा से ही जानता के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में और जन जागरूकता के कार्यों में आगे रहता है। रैली में मुख्य प्रबंधक रोहित यादव, आलोक कुमार , संजय कुमार एवं अन्य वरिष्ठ प्रबंधक शामिल हुए।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ साथ चंदन गांव, कुकड़ा जगत, ई एल सी, मुख्य शाखा, नरसिंहपुर रोड शाखा से बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*