रिपोर्टर-अनिल उपाध्याय
देवास जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत देवास पहुंचे, जहां उन्होंने माता टेकरी पहुंचकर माता तुलजा भवानी मां चामुंडा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मा से आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने देवास जिले सहित प्रदेश में शुख समृद्धि की मंगल कामना की, माता दर्शन के पश्चात आप एसपी कार्यालय पहुंचे जहां आपने चार्ज ग्रहण किया। इस दौरान जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर आपका स्वागत किया। आपने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे अपराधों पर नियंत्रण रहे ,खासकर बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध ना हो, साथ ही संगठित अपराधों पर पुलिस की लगातार नजर रहेगी। जैसे-जैसे परिस्थितियों सामने आएगी वेसे वैसे हम अपना काम करेंगे ।आपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से डोर टू डोर चर्च की इस दौरान जिले के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
———–
विजुअल
वाइट- पुनीत गहलोत एसपी देवास
—————————–