कटनी में अवैध शराब विक्रय की लगातार शिकायत प्राप्त होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह ने थाना प्रभारी रीतेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में दबिश देकर 04 आरोपियों अतुल राय निवासी ग्राम खरखरी,परषोत्तम बर्मन ग्राम गुडेहा, सेमाली कोल ग्राम मझगवां, रामू बर्मन ग्राम गुडेहा से अलग अलग कुल 63 पाव शराब जब्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की, कार्यवाही में एएसआई जय सिंह ठाकुर, प्रआर 453,आर 697,552 एवं चालक 410 की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।