रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : SAFE DRIVE SAFE LIFE सुनने में ही अच्छा लगता है……..?
कटनी की जनता जिला प्रशासन से पूछ रही सवाल यह जो आप के द्वारा SAFE DRIVE SAFE LIFE पुलिस प्रशासन के माध्यम से स्कूल,कालेज व शासकीय क्षेत्रो में किये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर कटनी की जनता दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको ने नियमों का पालन करना सीख तो लिया,
लेकिन कटनी जिला प्रशासन खुद नियमों की उड़ा रहा धजिया , कटनी की जनता का सवाल, कटनी के जनप्रतिनिधियों ने जनता की सुरक्षा के लिए क्या किया, जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे सभी अभियान का पालन कटनी जिले की जनता कर रही और दूसरी और कटनी जिला प्राशासन व जनप्रतिनिधियों की सारी हदे पार शहर के सारे रास्ते की धजिया उडी हुई है , शहर के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा कटनी जिले की जनता भुगत रही आये दिन हो रहे सड़क हादसे में मृत घायल जख्मी हो रहे, शहर के सड़को की क्षतिगृहस्थ हालत देख सुधार कार्य के लिए अभी तक ना तो जिला प्रशासन आया और नाही जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता की सुरक्षा के लिए की गईं लापरवाही पर जबाबदार कोन है, राजस्व के मुनाफे के लिए कटनी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रति दिन ग्रामीण क्षेत्र से शहर आने वाले जनता हो या शहर के जनता उनके पास भलाई चालान भरने के लिए एक रुपया ना हो लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग कार्यवाही में चालन के पैसे देकर जल्द पुलिस से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर्ता है चाहे चालन की रसीद मिले या ना मिले, पिस रही कटनी शहर की जनता कटनी प्रशासन को शहर के जनप्रतिनिधियों व किसी भी विभाग के द्वारा बर्ती जा रही लापरवाही पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गईं,शहर की सड़को की हालत बत्तर हो चुकी जिसके कारण आये दिन सड़क हादसों लोग मृत घायल चोटिल हो रहे जबाबदार कौन?