रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा गुरुवार को गंदगी और कचरा फैलाने के कारण माखननगर रोड स्थित शराब दुकान के संचालक विनय सिंह पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई करने तथा समझाइश देने स्वयं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन और स्वच्छ निरीक्षक कमलेश तिवारी के साथ ही नपा की टीम मौजूद थी। जुर्माना करने के बाद दोबारा कचरा न फैलाने की समझाइश दी गई। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ जैन के निर्देश पर माखननगर रोड स्थित शराब दुकान संचालक पर जुर्माना किया गया है। शराब दुकान के चहुंओर अमानक स्तर की प्लास्टिक पालिथिन, डिस्पोजल तथा अन्य कचरा भारी मात्रा में फैला हुआ था। लगातार नगरपालिका द्वारा गंदगी न करने तथा कचरा न फैलाने की हिदायत दी जा रही है इसके बावजूद भी शराब दुकान संचालक द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसके एवज में कार्रवाई की गई।स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि नगर का मुख्य प्रवेश द्वार है। फोरलाइन बनने से इटारसी, भोपाल और माखननगर सहित पचमढ़ी, पिपरिया के लोग आते जाते हैं। ऐसे में नगर में प्रवेश करने से पहले गंदगी देखकर की नगर के प्रति विचारधारा ही बदल जाती होगी। कार्रवाई के दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ जैन, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, राजेश दीवान, सतीश यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यालय अधीक्षक एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और सीएमओ हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर को नंबर 01 बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। माखननगर रोड स्थित शराब दुकान के संचालक द्वारा कचरा फैलाया गया था। दुकान संचालक विनय सिंह पर 5 हजार का जुर्माना किया गया है और दोबारा कचरा न करने की हिदायत दी गई है।