रिपोर्टर प्रिया दुबे
नाबालिक को शराब मे डीजल पीला दिया हालत गंभीर अस्पताल मे भर्ती। स्लिमानबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहरुआ मे अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिक किशोर बालक को शराब मे डीजल मिला कर गांव क़े ही एक युवक ने पिला दिया जिससे बालक की तबियत ख़राब हो गई उसे तुरंत जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।बालक क़े पिता महेंद्र चौधरी ने बताया की मेरा 12 साल का बालक गांव मे खेल रहा था तभी बधिया पटेल नामक युवक बच्चे को बहला फुसला कर गांव क़े बाहर ले गया फिर उसको शराब मे डीजल मिला कर पिला दिया। घटना की जानकारी स्लिमनबाद पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही।