रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा वार्ड 28 पार्षद कंचन सेठी चौकसे के वार्ड में सतरस्ते से ग्वालटोली रेलवे पुलिया तक बन रही सीसी रोड का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान निर्माण एजेंसी को समय सीमा और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सीसी रोड की तराई भी नियमित रूप से करने तथा आसपास रह गई खाली जगह को भरने के निर्देश दिए गए। साथ ही सतरास्ते से फल सब्जी के ठेले हटाने के निर्देश भी दिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान सतरस्ते पर फल सब्जी के ठेले वाले सड़क के बीच में दिखे तो उन्होंने तत्काल उन्हें हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण दल प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फल सब्जी ठेले वालों को अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचाएं। दोबारा यहां वहां दिखे तो उन पर जुर्माना किया जाएगा। बन रही सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखें। यातायात व्यवस्था सुचारू रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा फैंकने वालों पर जुर्माना करें।
श्रीमती यादव द्वारा सतरस्ते पर निरीक्षण के दौरान स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से आग्रह किया कि अपनी दुकानों और घरों से निकलने वाला कचरा सड़क, नाली या खुले में कतई न फैंकें। ऐसा करते पाए जाने पर स्वच्छता की टीम द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। इसलिए आप आसपास के नागरिकों और दुकानदारों को भी जागरूक करें। नगर में सिंगल यूज पालिथिन पूर्णत प्रतिबंधित है।