VIDEO रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी -यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के निर्देश अनुसार सूबेदार सोनम उइके ने बताया कि नवरात्र के पावन पर्व पर शहर मे वाहनो के आवागमनो सुचारु रूप से बनी रहे और किसी भी प्रकार जाम स्तिथि न बने इसलिए वह अपने स्टाफ समेत शहर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने के लिए भर्मण कर रही थी तभी अचानक जानकारी लगी कि भट्टा मोहल्ला मार्ग पर दो मोटरसाईकिल की भीड़त घटना पर बधवा टोला निवासी राकेश बर्मन उम्र लगभग 36 वर्ष अपने दो मासूम बच्चो के साथ शहर में विराजित माँ दुर्गा जी के प्रतिमा के दर्शन करने के लिए निकला था तभी इनको तेज रफ़्तार मोटरसाईकिल में सवार नाबालिक ने
अपने वाहन से जोरदार टक्कर मारी इस घटना पर दो मासूम और पिता राकेश बर्मन चोटिल हो गये तभी अपने कार्य के प्रति यातायात सूबेदार सोनम उइके अपने स्टॉफ के साथ पहुंच घटना स्थल पर घायल पिता और दो मासूम बच्चो को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल पहुँच उपचार करवाया गया।