रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। क्षेत्र की अग्रणीय सांस्कृतिक संस्था श्री समर्पण श्री द्वारा आयोजित लोकप्रिय केसरिया गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय स्वयंवरम गार्डन में 9,10,11 अक्टूबर को आयोजित होगा।
गरबा महोत्सव के पूर्व भव्य कन्या पूजन का आयोजन श्री समर्पण श्री संस्था द्वारा स्वयंवरम गार्डन मे सम्पन्न हुआ। संस्था के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया की कन्या पूजन मे मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्ने, भरत सिंह राजपूत, अखिलेश खंडेलवाल,भगवती चौरे, मुन्ना रघुवंशी, देवदत तिवारी, सस्था अध्यक्ष संजीव मिश्रा, जीतेन्द्र राठौड़, सतीश बिल्लौरे, नागेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। श्री सैनी ने बताया की केसरिया गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन दिनांक 09, 10 एवं 11 अक्टूबर को चक्कर रोड स्थीत स्वयंवरम गार्डन मे शाम 07 बजे से आयोजित किया जायेगा।
केसरिया गरबा महोत्सव के नकली एंट्री पास की शिकायत-
गरबा महोत्सव मे प्रवेश हेतु संस्था द्वारा एंट्री पास जारी किए गए है। संस्था अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने पुलिस में एक आवेदन देकर जानकारी दी है कि कुछ कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा गरबा महोत्सव आयोजन के लिए नकली एंट्री पास बनाकर बेचा जा रहा जिसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।