रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगरपालिका की टीम इन दिनों बेहद सक्रिय है। नवरात्रि के दिनों में सड़क पर कचरा फैंककर श्रद्धालुओं को परेशान करने वाले दुकानदारों पर नगरपालिका द्वारा जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई है। इससे पूर्व नपा की टीम सहित पार्षद द्वारा सड़क पर कचरा न फैंकने का आग्रह किया गया था साथ ही समझाइश दी गई थी।
इन पर किया जुर्माना-
सोमवार को गंदगी फैलाने वाले 5 दुकानदारों पर स्पाट फाइन किया गया है। जिसमें रिधिमा मोबाइल शाप, यूनिवर्सल मेडिकल, शर्मा भोजनालय, अनिल बूट हाउस, जितेंद्रकुमार रोशन लाल आदि शामिल हैं।
श्रद्धालुओं को परेशानी होती है-
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सड़कों पर कचरा फैंककर श्रद्धालुओं को परेशानी खड़ी करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उन्हें हिदायत भी दी जा रही है कि कचरा यहां वहां न फैंकें। कार्रवाई के दौरान एआरआई रवि सूर्यवंशी, रामसिंह, आनंद केवट, सतीष यादव आदि का सहयोग रहा।
दुकानों और घरों पर डस्टबिन रखें-
सतीष यादव ने बताया कि नगरपालिका द्वारा बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन दोनों समय कचरा वाहन भेजा जाता है। फिर भी लोगों द्वारा कचरा, कचरा वाहन में न डालकर यहां वहां सड़क किनारे फैंक देते हैं और गंदगी फैलती है। जिसके चलते आम नागरिक परेशान होते हैं।