अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज नर्मदापुरम द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी: कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । अग्रवाल समाज नर्मदापुरम होशंगाबाद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अग्रसेन जयंती समारोह में तीसरे दिन महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न प्रकार के गेम रखे गए l कार्यक्रम संयोजक भारती अग्रवाल ने बताया कि आज मंगलवार को विभिन्न प्रकार के गेम एवं प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें बच्चों के 1 मिनट गेम में प्रथम वैष्णवी दीपक अग्रवाल द्वितीय ओम अग्रवाल अभी अग्रवाल रहे
मेंढक दौड़ में –
प्रथम काव्यl अजीत अग्रवाल
द्वितीय– अबीर राकेश अग्रवाल
तृतीय –ओम कृष्णकांत अग्रवाल
रहे
टॉफी रेस में —
प्रथम अभियुक्त मयंक अग्रवाल
द्वितीय –भव्या विशाल अग्रवाल
तृतीय– वृंदा उत्कर्ष अग्रवाल
रहे l दिन और रात गेम का प्रथम 1.तनिष्कl अग्रवाल 2.पूर्णिमा देवेंद्र अग्रवाल 3.अनिकेत मयंक गुप्ता ,महिलाओं की मैचिंग मैचिंग गेम में महिलाओं ने बहुत एंजॉय किया मैचिंग प्रतियोगिता में
प्रथम नीतू मित्तल, द्वितीय विनीता अग्रवाल एवं तृतीय रेखा महेंद्र अग्रवाल रही l इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष दिनेश गोयल संरक्षक नूतन अग्रवाल कोषाध्यक्ष अग्रवाल कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ओम प्रकाश अग्रवाल नवयुवक मंडल से अतुल अग्रवाल एस.एन. अग्रवाल विकास अग्रवाल जी साहिल अग्रवाल कार्यक्रम प्रभारी रीता अग्रवाल संतोष अग्रवाल निरुपमा अग्रवाल कुसुम अग्रवाल अनीता गुप्ता नीतू मित्तल सीमा Goyal आदि ने विशेष सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया l
2 तारीख दिन बुधवार को अग्रसेन मेला रखा गया है एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फिल्मी कलाकारों के ऊपर एक्ट करके बच्चों एवं महिलाओं के कंपटीशन रखे गए हैं l