कटनी। नगर निगम आयुक्त शिशिर गेमावत ने निगम में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो राज्य कर्मचारी बीमा निगम अधिनियम के अंतर्गत निकाय के विभिन्न विभागों में कार्यरत फिक्स वेतन, दैनिक वेतन एवं विनियमित कर्मचारी (जिनका कुल वेतन 21000/- से कम हो) राज्य कर्मचारी सीमा निगम अंतर्गत बीमा पंजीयन कराये जाने की पात्रता रखने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा कराये जाने हेतु आदेश जारी किया जाकर निर्देश दिए हैं कि निकाय के उक्त पात्र कर्मचारी दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को प्रातः 09:00 बजे से नगर निगम ऑडोटोरियम में अपने आधार कार्ड,पेन कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, मोबाइल न. बैंक पासबुक एवं नॉमिनी एवं आश्रित सदस्यों की जानकारी एवम संबंधित दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर बीमा संबंधी पंजीयन करायेंगे। श्री गेमावत ने उक्त संपूर्ण कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सागर नायक सहा.राजस्व अधिकारी को बनाया जाकर अन्य कर्मचारियों को दायित्व सौपे गए हैं।