पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी त्योहारो में
शांति व्यस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण वाहन चैकिंग, अवैध मादक
पदार्थो की धरपकड़ एवं अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित
किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की
जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 29.09.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि
शमशान घाट मोड के आगे केन्द्रीय विदयालय रोड पर एक व्यक्ति काले कलर का टी शर्ट व
काले रंग की लोकर पहने हुए कमर में लोहे का देशी कट्टे रखे हुए घूम रहा है, क्षेत्र में आने
जाने वाले लोगो में भय पैदा कर रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत
कराते हुए थाना प्रभारी एन.के.जे. उप निरी. नीरज दुबे द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताये
स्थान पर रवाना किया गया, टीम के द्वारा शमशान घाट मोड के आगे केन्द्रीय विदयालय रोड
एनकेजे के पास बताये हुए हुलिये के व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने
पर अपना नाम भूरा उर्फ सूरज सकतेल पिता स्व० महेश सकतेल उम्र 26 साल निवासी
उडिया मोहल्ला एनकेजे का होना बताया। संदेही की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा 12
बोर एवं एक जिंदा कारतूस रखे मिला । आरोपी भूरा उर्फ सूरज सकतेल के विरूद्ध अपराध
कं0 387/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया
गया। आरोपी थाना एनकेजे का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाने में चोरी मारपीट एवं
अवैध हथियार रखने के कई अपराध पंजीबद्ध है । जिसे मान्0 न्यायालय के समक्ष पेश किया
गया है ।
–
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एन.के.जे. उप निरी.
नीरज दुबे, सउनि सहपाल परतेती, सउनि विनोद पाण्डेय, प्र0आर0 203 राजेश सिंह प्र0आर0
278 आरिफ प्र0आर0 304 शैलेश दमोहिया, आर0 324 अर्पित पटेल आर0 504 विजय राणा एन.
आर.एस. सोनू कहार,हर्ष दसरे प्रदुम विश्वकर्मा एवं सोमियल मसीह की अहम भूमिका रही।