रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : फंदे में लटक कर प्रोढ़ न की आत्महत्या , घटना स्थल पहुंची कोतवाली पुलिस….
कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र मसूरहा वार्ड सोनी मौहल्ले में आज्ञात कारण प्रोढ़ ने रस्सी का फंदा बनाकर की आत्महत्या, मृतक राकेश प्यासी उम्र लगभग 45-50 पिता महेश प्रसाद प्यासी उपस्थित पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गईं मौके पर पहुंच कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी।