रिपोर्टर सीमा कैथवास
…..कौन है वह रसूखदार रेत माफिया जो मगरिया क्षेत्र में कर रहा था अवैध उत्खनन परिवहन बना चर्चा का विषय..!
…..खनिज विभाग ने जेसीबी से रास्ता खोज कर माफियाओं के इरादों को किया जमीदोज…..
नर्मदापुरम // जिले में रेत खदानों पर एनजीटी की रोक लगी होने के बावजूद बंद खदानों पर रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध उत्खनन परिवहन में लगे होकर शासन को चूना लगा रहे थे। लगातार बांद्राभान में मगरिया पुल किनारे से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायतों पर जिला खनिज अधिकारी के निर्देशन में जिला खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान खनिज विभाग की टीम के साथ पहुंची। इस दौरान पुलिस बल की
सयुक्त छापामार कार्यवाही में साथ पहुंचा। पुलिस प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही खदानों में सक्रिय ट्रैक्टर ट्रालियां भाग गई। इस दौरान यह बात भी चर्चा में आई कि मगरिया पुल से ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत का अवैध उत्खनन कर नर्मदा पुल पार बुधनी क्षेत्र में ट्रैक्टर से रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कर परिवहन का खेल खेला जा रहा था। सूत्र बताते हैं कि यहां पर राजनीतिक रसूखदार रेत माफिया काफी समय से सक्रिय है। अवैध रेत उत्खनन परिवहन के मार्ग को जेसीबी से अवरोध किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिनों से रेत के अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर खनिज विभाग ने पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से रेत माफियाओं के अवैध उत्खनन के द्वारा किए गए गड्ढे को भी जेसीबी से नेतनाबुत कर दिया है और अवैध उत्खनन परिवहन के मार्ग को जैसीबी से अवरोध भी कर दिया है जिससे किसी प्रकार का अवैध उत्खनन परिवहन ना हो सके। फिलहाल रेत उत्खनन पर पूर्ण रूप से एनजीटी की रोक लगी हुई है जिसको लेकर खनिज विभाग लगातार अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रहा है। फिलहाल कारवाई से माफियाओं में मचा हड़कंप..।