गृह क्लेश के चलते युवक ने गांव से 1 किलोमीटर दूर बाग में फांसी लगाकर दी जान इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव निवासी राकेश पुत्र मुन्नालाल सविता उम्र 55 वर्ष ग्रह कलेश के चलते आज बीती रात गांव से 1 किलोमीटर दूर बाग में आम के पेड़ से रस्सी से फंदा बनाकर जान दे दी सुबह जब लोग सौच क्रिया के लिए निकले तो उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ग्रामीणों के मुताबिक राकेश ने लगभग चार-पांच दिन पहले डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन वह बच गया इस बार उसने फांसी का फंदा चुना और उसकी मौत हो गई राकेश के चार पुत्रिरियां और तीन पुत्र हैं राकेश के पास मात्र 10 विशे खेत है वह शहीद सेंट जेवियर्स कन्नौज की गाड़ी चलाकर छात्रों को रोज कन्नौज ले जाता और ले आता था जिससे परिवार का भरण पोषण करता था एक तरफ आर्थिक तंगी और दूसरी तरफ ग्रह कलेश जिससे राकेश ने मौत को चुना मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है