रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन द्वारा अनोखी पहल करते हुए स्कूल, आंगनबाड़ियों का निरंतर निरीक्षक सहित व्यवस्थाओं में सुधार का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय दल द्वारा शहरी आंगनवाड़ी ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी शिक्षिका सीमा गोहेल द्वारा निरीक्षण करवाया गया। जिसमे बच्चो की क्लास रूम, खिलौने, खाना, खेल का मैदान तथा बच्चो की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई।आरटीओ निशा चौहान द्वारा भोजन की जांच की गई। जिसमे भोजन निम्न स्तर का पाए जाने पर गुणवत्ता में सुधार करने की हिदायत दी गई। खेल मैदान में पानी का भराव होने से मच्छरों के पनपने तथा बीमारी फैलने का अंदेशा होने पर आरटीओ द्वारा वार्ड नंबर 31 के पार्षद नरेन्द्र पटेल के साथ चर्चा कर पानी भरे हुए गड्डो को भरने तथा आंगनवाड़ी के आसपास साफ सफाई करवाने की बात कही गई। जिस पर 2 दिवस के भीतर काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया, खेल मैदान के बाहर गेट न होने से अराजक तत्वों द्वारा प्रवेश करने की बात पर शीघ्र ही गेट लगवाने की बात कही गईं, कुल 8 बच्चो की उपस्थिति में 1 बच्चा सामान्य से कम पोषित पाया गया। इस अवसर पर आरटीओ द्वारा बच्चो को खेलने के लिए साइकिल, टॉय सहित विभिन्न प्रकार के खिलौने उपहार स्वरूप दिए गए। जिन्हें पाकर बच्चे खुशी में खेलने में मशगूल हो गए, आरटीओ द्वारा आंगनवाड़ी शिक्षिका को समय समय पर आकर निरीक्षण करने की बात कही गई।