रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । दूरसंचार सलाहकार समिति जिला नर्मदापुरम की बैठक आयोजित की गई बैठक में जीएम राजकुमार घनेना के द्वारा जानकारी दी गई की संचार विभाग ने जीरो सिग्नल वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सिग्नल पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, तहसील के अनुसार सभी ग्रामों को बीएसएनएल की संचार सेवा से जोड़ने की योजना है, पहले 4जी सेवा आयात पर निर्भर थिनलेकिन अभी 4जी सेवा पूर्णतः स्वदेशी है, जिससे देश को अरबों रुपयों का फायदा सीधे तौर पर हो रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद एवं टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यमी योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को जोड़ा जाए जिससे युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो एवं सरकार भी अधिक से अधिक क्षेत्र में बीएसएनएल सर्विस को पहुंचा सके, हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक स्थल तिलक सिंदूर एवं चुरना बाबा मंदिर में बीएसएनल नेटवर्क की पहुंच नहीं है, वहां पर बीएसएनल नेटवर्क पहुंचे साथ ही साथ ऐसा प्रयास रहे की क्षेत्र के प्रत्येक घर में बीएसएनल का नेटवर्क पहुंचे और जिला नर्मदापुरम पूरे देश में एक उदाहरण पेश करे जिससे हम बीएसएनल नेटवर्क को पुनः नंबर वन के स्थान पर ले जाने का काम कर सकें। सभी कर्मचारी अपने सुविधाओं के साथ-साथ जन सुविधा को भी केंद्र में रखें एवं अधिक से अधिक ट्रेनिंग प्रोग्राम हो जिससे जनता का जुड़ाव सरकारी संपत्ति को संरक्षित करने हेतु बन सके। हम सभी मिलकर क्षेत्र को विकास की दिशा में लेकर जाने का काम करें। बैठक में स्थानीय विधायक श्री सीता शरण शर्मा जी, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे जी, जीएम राजकुमार घनेना, डीजीएम राहुल स्थापक, एससी बुंदेला सहित बीएसएनएल के समस्त अधिकारीयों की उपस्थिति रही।