गंज बासौदा से विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिले में अतिवृष्टि को ध्यानगत रखते हुए आज बासौदा पहुंचकर बर्रीघाट और गंज पुल का जायजा लिया। उन्होंने जल स्तर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित बासौदा एसडीएम विजय राय तहसीलदार संदीप जयसवाल अतिरिक्त तहसीलदार सविता पटेल एसडीओपी मनोज मिश्रा सिटी थाना प्रभारी संजीव चौकसे सहित अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद रहे।
कलेक्टर सिंह ने सुरक्षा के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को नदी-नालों में आए उफान और बढ़ रहे जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में आवागमन बंद कर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना होने पाए।