हिंदी माह के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिन्दवाडा में अखिल भारतीय हिंदी गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया. हिंदी माह के अंतर्गत हिंदी का प्रसार- प्रचार बढ़ाने के उद्धेश्य से यह सफल आयोजन किया गया l
गीत गायन प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार उत्कर्ष एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख आर.के. यादव, मुख्य प्रबंधक अलोक कुमार, मुख्य प्रबंधक संजय कुमार व मुख्य अतिथियों ने बैंक के संस्थापक सर सौरबजी पोचाखानावाला के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया. इसके पश्चात क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष ने शाल- श्रीफल एवं पौधे से मुख्या अतिथियों का स्वागत किया. कुमार उत्कर्ष ने सेंट्रल बैंक की राजभाषा को लेकर प्रतिबद्धता की प्रसंशा की.
उन्होंने कोरोना कल का जिक्र करते हुए बताया उसे दौरान प्रतियोगिता नहीं हो पा रही थी जो प्रतियोगिता हो रही थी वह भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वह समय सभी भूलना चाहते हैं उसे दौरान पूरे देश में सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे ऐसा समय देश में कभी ना आए
साथ ही सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनायें भी प्रेषित कीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक की भूमिका में शेखर सरदेशपांडे , प्राचार्य शास. कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा एवं श्रीमति राखी देव सिन्हा, छिंदवाडा की प्रसिद्द संगीतज्ञ उपस्तिथ रहीं.
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक आर के यादव , अलोक कुमार, संजय कुमार ने भी गीत गायन में भाग लेकर अन्य प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. प्रतियोगिता में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्य और शाखाओं के आये हुए सदस्यों ने भाग लिया. प्रथम स्थान अक्षय पाण्डेय को प्राप्त हुआ. दूसरे स्थान पर यशवंत साहू व सुश्री प्रज्ञा ताम्रकार को तृतीये पुरस्कार प्राप्त हुआ. कौतुक पोतभरे एवं दामोदर वैश्य को सांत्वना पुरस्कार मिला. अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए गए.
कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक के भूतपूर्व स्टाफ सदस्य अखिलेश जैन एवं जितेन्द्र अलबेला की भी गरिमामयी उपस्तिथि रही . कार्यक्रम के अंत में मुख्य प्रबंधक- राजभाषा संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सफ़ल आयोजन के लिए सहभागियों और राजभाषा विभाग को बधाई दी गई. साथ ही ऐसे आयोजन आगे होते रहें ताकि राजभाषा हिंदी का अधिक से अधिक प्रसार हो ऐसी इच्छा व्यक्त की गई l
कार्यक्रम का संचालन गोलू गौर राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया l
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*