रिपोर्टर: सुरेश सेन
*कैमोर* उद्योग नगरी कैमोर में इस बार गणेश चतुर्थी का उत्सव खास तरीके से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न जाति और वर्ग के लोगों ने मिलकर *”कौमी एकता गणेश उत्सव समिति”* का गठन किया है। समिति के गठन का विचार सामाजिक संस्था तपस्या जनसेवा ग्रुप के संचालक मनीष नवैत के मन में आया । नवैत ने कहा कि समिति का उद्देश विभिन्न समुदायों को एक मंच पर लाकर त्योहार की खुशियों को सांझा करना है।
समिति ने कैमोर के हृदय स्थल बस स्टैंड स्थित मां काली माता मंदिर के पास गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की प्रतिमा को 10 दिनों के लिए स्थापित किया है। यह कदम कैमोर में सांप्रदायिक एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का प्रतीक बन गया है। प्रति दिन शाम 8 बजे आयोजित की जा रही गणेश जी की आरती में सभी समुदायों के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से विविधता में एकता की भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्थानीय निवासी चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम, सभी मिलकर गणेश जी की पूजा-अर्चना में भाग ले रहे हैं। यह सामूहिक उत्सव न केवल धार्मिक एकता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज में आपसी समझ और सहयोग को भी प्रोत्साहित कर रहा है।
गत शाम की आरती के दौरान, अमर शहीद प्रदीप पटेल की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदीप पटेल की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम सभी के लिए भावनात्मक क्षण था, जहां हर व्यक्ति ने शहीद के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।
🖋️🖋️
इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक पर्वों को मनाने का तरीका बदलते हैं, बल्कि समाज में एकता और सामंजस्य की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। (कैमोर के युवाओं ) कौमी एकता गणेश उत्सव समिति की यह पहल कैमोर के निवासियों के बीच सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को नया आयाम दे रही है। सभी की सराहना की जा रही है ।
समिति में मनीष नवैत,उस्मान मोनी खान,राजीव चटर्जी,केनाज वाडिया,पार्षद शरीफ खान,गुरदीप कपूर,आरिफ खान,अरुण गुप्ता, समीम अमन श्रीवास्तव,मोहित रजक,सुमित आर्य सहित अन्य हिंदू मुस्लिम समुदायों के लोग समलित हैं।
🖋️🖋️
*सुरेश सेन की खास रिपोर्ट