रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को कक्षाओं के संचालन के साथ साथ भारत के शिक्षाविद व प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केसवाल जी व विकासखण्ड समन्वयक श्री अरविंद शाह जी उपस्थित हुए। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि यह कार्यक्रम डॉ राधाकृष्णन जी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इसको मनाने का उद्देश्य यह है कि शिक्षकों का सम्मान, क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और हमे शिक्षकों का गुरुजनों का सम्मन करना चाहिए, शिक्षक ही हमारे जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। व्यक्ति को शिक्षा के साथ अनुशासन के साथ कार्य करना जरूरी है, जो व्यक्ति धैर्य व अनुशासन में रहकर कार्य करे तो वह निश्चित ही सफल होकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है। इसीक्रम में उद्बोधन की श्रृंखला में शाह जी ने बताया कि बिना गुरु के ज्ञान के व्यक्ति जीवन मे सफल नही हो सकता। शिक्षक ही हमें प्रेरणा देते हैं, हमारी गलतियों को सुधारते हैं, हमे सच्ची राह दिखाते हैं, शिक्षा के साथ साथ हमें, संस्कारवान बनाते हैं। यदि व्यक्ति के जीवन मे संस्कार नही है, विनम्रता नही है तो व्यक्ति कहीं सम्मान नही पा सकता। इसीक्रम में सभी परामर्शदाताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। शिक्षक दिवस के आयोजन में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें MSW प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी सोनिया द्वारा शानदार गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें वह प्रथम स्थान पर रही। वहीं BSW तृतीय वर्ष की छात्रा मीनू प्रधान द्वारा शिक्षकों को समर्पित गीत प्रस्तुत किया जिसमें द्वतीय स्थान पर रही और MSW के छात्र शिवांशु त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ शानदार शिक्षक दिवस पर विचार प्रस्तुत किया जिसमें वे तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला समन्वयक द्वारा पुरुस्कृत किया गया। अंत मे सभी छात्र/छात्राओं ने सभी परामर्शदाताओं को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह के साथ एक पेड़ मां ने नाम पौधे भेंट कर सम्मानित करते हुए केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया व सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के मोहम्मद मुस्तकीम खान, सुरेंद्र पाठक एवं परामर्शदाता अरुण तैयारी, श्री गोवर्धन रजक, शरद यादव, श्रीमती रूपा बरमनकी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन MSW के छात्र महेश बर्मन के द्वारा किया गया।
हरिशंकर बेन