रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग व जिला मुख्यालय की भाजपा शासित नगर पालिका में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों जहां नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के विरोध में मोर्चा खोल कर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नाराज पार्षदों ने सीएमओ सहित कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिसके बाद यह मामला प्रदेश संगठन तक पहुंचकर प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के हस्तक्षेप से बमुश्किल शांत हुआ। अब भाजपा नेताओं ने नगर पालिका सीएमओ के व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी ने सीएमओ हेमेश्वरी पटले को हटाने के लिए प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखा है और सीएमओ पटले की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद से भाजपा संगठन में भी बवाल खड़ा हो गया है। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, जिला संयोजक सदस्यता प्रभारी भरत सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर सहित अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में आयोजित सदस्यता अभियान की पत्रकार वार्ता उपरांत मीडिया ने कुछ अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए। मीडिया के गंभीर सवालों पर आखिर संगठन को भी जवाब देना पड़ा। मीडिया ने सवाल किया कि सीएमओ की कार्य प्रणाली से शहर का विकास कार्य अवरुद्ध हो रहा है। शहर में अव्यवस्था फैल रही है, धार्मिक शहर की पहचान खराब हो रही है। शहर में ठीक ढंग से साफ सफाई नहीं हो रही है, नागरिक परेशान हैं, व्यापारी परेशान हैं। सीएमओ का व्यवहार सही नहीं है। इन परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तक ने प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को सीएमओ को हटाए जाने के लिए पत्र लिखा है, जो सीएमओ प्रभारी मंत्री का फोन नहीं उठाएं, ऐसे अधिकारी के आगे संगठन क्या कार्यवाही कर रहा है । जिससे जनता भी परेशान हो रही है। ऐसे में कैसे संगठन का भरोसा आम जनता पर रहेगा?भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया कि हमने आपकी बातों को उचित प्लेटफार्म पर पहले ही रख दिया है, परिणाम जल्द ही सामने होंगे। सभी के सहयोग से शहर का विकास भी होगा। इस दौरान मीडिया ने जनसुनवाई में अघोषित रूप से मीडिया के प्रतिबंध का विषय भी सामने रखा। जिस पर जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रभारी मंत्री आगमन के साथ ही समस्याओ पर सुधार का काम होगा। भाजपा संगठन सोशल मीडिया पर व्याप्त समस्याओं को भी देख रहा है और उचित प्लेटफार्म पर बात पहुंचाई जा रही है। प्रभारी मंत्री के आते ही समस्याओं पर समाधान होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा प्रभारी मंत्री को लिखे गए पत्र में इस बात से भी अवगत कराया गया है कि सीएमओ मैडम के आगमन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लोक व्यवहार भी अच्छा नहीं है। वे अक्सर धौंस देती हैं कि जहां शिकायत करना हो कर दें,अगर आपकी सरकार में चलती हो तो ट्रांसफर करवा दें। सीएमओ की कार्य प्रणाली को लेकर नगर के अधिकांश पार्षद परेशान है, जिनकी शिकायत वह हमसे करते रहते हैं। फिलहाल जिला कोषाध्यक्ष के पत्र के बाद से नया बवाल खड़ा हो गया है। देखना यह है कि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के पत्र पर सरकार कोई संज्ञान लेती है अथवा पत्र सिर्फ पत्र के रूप में रह जाता है?