रियोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने आज शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड, न्यास कॉलोनी स्थित मां शारदा काली कमेटी मंदिर आईटीआई में स्वर्गीय अशोक मिश्रा माते की स्मृति में युवाओं द्वारा निजी सहयोग से तैयार की गई अशोक वाटिका उद्यान का आज फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मां शारदा काली कमेटी के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा एवं उनकी माता सुधा मिश्रा का राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया द्वारा तिलक लगाकर उनका सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया ने कहा कि वृक्षों का रोपण उम्मीद को रोपने के समान है। युवाओं के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में जो भूमिका आप लोगों द्वारा निभाई गई है वह प्रशंसनीय है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा के सदस्यता अभियान में सभी बढ़ चढ़कर सहभागिता करें और अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करें।भाजपा परिवार को बढ़ाने में नींव का पत्थर साबित होगा संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024। संगठन महापर्व के अंतर्गत वार्ड 13,14 में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा के संगठन एप ओर नरेंद्र मोदी एप द्वारा मिस्ड काल के माध्यम से सदस्यता अभियान के माध्यम से नए सदस्यों को सदस्य बना कर सदस्यता दिलाई गई। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हंस राय, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव,पार्षद अतुल भंडारी,जीतू तिवारी,रोहित गौर,विकास नारोलिया, विशाल दीवान,रूपेश राजपूत,सुंदरम अग्रवाल,माया मिश्रा,उमा राजपूत,वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल,देवेंद्र अवधिया, सीमा कैथवास,अंकुश जोगेकर,विशाल शर्मा,सोमेश मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,ऋषभ शुक्ला,उज्जैनिया जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।