रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में आगामी त्योहारों, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहे तत्संबंध में में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक में कहा कि पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाए। आपसी सौहार्द एवं भाईचारा ही हमारी परंपरा है। कलेक्टर ने बैठक में त्योहारों पर चल समारोह, जुलूस आदि का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने की बात कहीं। साथ ही पर्वो पर यातायात, पार्किंग, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। नियमों का उल्लंघन करने वाले बस एवं वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाए। कलेक्टसर ने सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों से कहा है कि आगामी पर्वों पर जुलूस, चल समारोह, रैली आदि का आयोजन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के अनुमति के साथ ही किया जा सकेगा। उन्होैनें बताया कि साथ ही साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही संचालन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्नान दान व्रत पूर्णिमा, पितृ तर्पण आदि स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए नगरपालिका नर्मदापुरम को निर्देशित किया गया है। घाटों पर होमगार्ड बल की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्तल अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं तहसीलदारों यथा नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए अपने-अपने तहसीलों में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव-
समिति सदस्यों द्वारा बैठक में आगामी त्योहारों के संबंध में विशेष साफ सफाई, पर्याप्तश बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने, जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था करने, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
आगामी त्यौहार जिन पर हुई चर्चा-
हरतालिका तीज व्रत, श्री गणेश चतुर्थी/श्री गणेश स्थापना, दशलक्षण (पर्यूषण), डोल ग्यारस, ईद-मिलान-उन-नबी, गणेश विसर्जन/अनंत चतुर्दशी/विश्वकर्मा, स्नाूनदान व्रत पूर्णिमा/पितृ तर्पण आदि त्यौहारों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।
यह रहे उपस्थित-
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, एसडीओपी पराग सैनी, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, शहर काजी अशफाक अली, मनोहर बड़ानी, अनोखीलाल राजोरिया सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहें।