रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की नर्मदापुरम शहरी परियोजना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय पीएम श्री स्कूल ग्वालटोली में बालकों का लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO) एक्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उपस्थित बालिकाओं को बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का यौन उत्पीडन संबंधी कृत्य किया जाता है तो अपराधी व्यक्ति को अधिकतम मृत्यु दंड एवं कम से कम 20 वर्ष का कारावास होगा। बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। बालिकाओं को बताया गया कि यदि कोई भी उनको शारीरिक मौखिक रूप से परेशान करता है तो उक्त संबंध में बालिका जल्द से जल्द अपने माता-पिता,स्कूल की शिक्षिका,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें या फिर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर से भी अपराधी व्यक्ति के विषय में जानकारी दे सकते हैं। उपस्थित सभी बालिकाओं को स्वल्पाहार कराया गया। स्कूल में उपस्थित सभी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच कराई गई। स्वास्थ्य जांच एएनएम सिस्टर श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती सुजाता द्वारा की गई। बालिकाओं की पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रथम स्थान पर चंचल द्वितीय स्थान पर कुमारी आरुषि रही। बालिकाओं से pocso act के विषय में प्रश्नोत्तरी की गई, जिसमें सात बालिका कुमारी मुस्कान जोशी कुमारी अंजली, कुमारी कृष्णा धुर्वे, कुमारी कंचन, पूजा चौहान, अभिलाष सिंह, निर्मल एवं निहारिका को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा भदौरिया, पर्यवेक्षक श्रीमती आस्था शिवहरे एवं स्कूल की शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सुशीला यादव,सीमा गोयले, डॉली यादव, यशोदा बाथरे उपस्थित रही।