रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला कोषालय के वरिष्ठ लेखा सहायक श्री सुरेश चंद्र रघुवंशी अपनी 37 वर्षों की गौरवमई एवं उत्कृष्ट सेवा का सफल कार्यकाल पूर्ण कर 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति उपरांत आयोजित कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियो ने उन्हें भावभिनी विदाई दी एवं उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में जिला कोषालय अधिकारी श्री नितेश कुमार उइके ने शॉल एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री रघुवंशी का सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि श्री रघुवंशी ने अपनी शासकीय कोषालयीन सेवा का आरंभ जिला कोषालय मंदसौर से 31 अक्टूबर 1987 को किया था। श्री रघुवंशी जिला कोषालय नर्मदापुरम में 16 जुलाई 1990 से अपनी सेवाएं दे रहे थे। नियुक्ति दिनांक से सेवानिवृत दिनांक तक के कार्यकाल में श्री सुरेश चंद्र रघुवंशी द्वारा विभाग को जो अभूतपूर्व सेवाएं दी गई है वह हमेशा चिरस्मरणीय रहेगी। श्री रघुवंशी की मुख्य रूप से ये विशेषता रही कि उन्होने हमेशा मुस्कुराकर कठिन से कठिन प्रकरणों का निराकरण किया है।
श्री रघुवंशी के सेवानिवृत्ति समारोह में, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित कुमार डेहरिया, सहायक कोषालय अधिकारी शैलेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद धुर्वे के अतिरिक्त आयुक्त् एवं कलेक्टर कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं समस्त कोषालय एवं अन्य विभागों का स्टॉफ उपस्थित रहा।