रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राज्य परियोजना संचालक एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं ग्रामीण सचिवालय मप्र के जारी निर्देशानुसार प्रदेश सहित नर्मदापुरम जिले में एचआईवी एड्स जन जागरूकता हेतु कॉलेज, स्कूलों एवं ग्रामीण ग्राम सभाओं में नागरिकों को एड्स नियंत्रण के उपाय, लक्षण, कारण, चिकित्सक, काउंसलर, समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बताए जा रहे है। सघन जागरूकता अभियान मे जिले मे महाविघालयो में संचालित रेड रिबन के प्रभारियो को जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत रेड रिबन कार्यक्रम के प्रभारी जागरूक करने हेतु दिनांक 30 अगस्त को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम मे जिले मे 15 रेडरिबन क्लब के प्रभारियो के साथ करीब 35 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम रेड रिबन के माध्यम से गाँव गॉव तक एचआईवी/ एड्स जागरूकता को पहुंचाने के साथ साथ भ्रांतियो को दुर करने हेतु बताया गया। उपरोक्त उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे जिला एड्स का्यक्रम से नोडल अधिकारी /डीटीओ डॉ.प्रियंका दुबे, जिला संगठक राष्टीय सेवा योजना से डॉ. दिग्विजय सिह खत्री, दिशा से हेमन्त पटेल, एएसओ राजेश अहिरवार, प्रभारी मिडिया अधिकारी सुनील साहू उपस्थित रहे।