रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती शशि सिंह, सचिव/जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में आगामी 14 सिंतबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्ररकणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकृत कराये जाने हेतु गत दिवस न्यायिक अधिकरियो, बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ ऑलाईन एवं बीमा कंपनी एवं पक्षकारों के अधिवक्ताओं के साथ ए०डी०आर० सेंटर नर्मदापुरम में बैठक का आयोजन कर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में श्रीमती शशि सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव, श्री जफर इकबाल प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री अभिनव कुमार जैन द्वितीय जिला न्यायाधीश, नीलेश जराठे, श्री अनंत तिवारी, सूरज सिंह सोलंकी, अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
इसी प्रकार बैंक,विद्युत, नगर पालिका,बीएसएनएल के विभागीय प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के नोडल अधिकारी/अपर कलेक्टर, लीड बैंक मैनेजर, अधीक्षण यंत्री, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन भी किया गया था।
उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती शशि सिंह, नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री डी० के० सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु० अंकिता शांडिल्य, लीड बैंक मैनेजर श्री आर०डी० वघेला, अधीक्षण यंत्री, श्री अवधेश त्रिपाठी, अधिक्ता रामसेवक यादव, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले उपस्थित रहीं।
बैठकों में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनी के अधिकारियों / अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारियों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि ऐसे पक्षकार जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबे समय से चल रहे है, वे अपने प्रकरणों का त्वरित निराकरण आपसी राजीमाना के आधार पर कराना चाहते है तो आगामी 14 सिंतबर 2024 को जिला न्यायालय/तहसील न्यायालय में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से कराऐं।