मंगेतर को ले जाकर किया रेप.. हैवानियत के बाद दोस्तों ने भी छेड़ा.. 4 अरेस्ट
गाज़ियाबाद के अंशु चौधरी और उसके 3 दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अंशु क़ी मंगेतर का आरोप था क़ी वह रिश्ता तय होने के बाद अपने मंगेतर के साथ ऋषिकेश घूमने गई थी। जहाँ अंशु ने उसके साथ रेप किया। उसके शरीर को दांतो से काटकर जख़्मी कर दिया।फिर उसके दोस्त आदित्य कपूर, यश व मुस्तफा ने चलती गाडी में छेड़छाड़ क़ी। अब अंशु,आदित्य कपूर, यश व मुस्तफा अरेस्ट है।